RRB ALP and Technician Exam Date 2024 रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी) एएलपी और तकनीशियन

By Akash

Published on:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB ALP and Technician Exam Date 2024 :- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने सहायक लोको पायलट (ALP) एंड टेक्नीशियन का परीक्षा अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच आयोजित कर सकता है। रेलवे भर्ती परीक्षा की जानकारी रेलवे जोन के आधिकारिक वेबसाइट पर बताया जाएगा। जो भी कैंडिडेट इसका फॉर्म भरे थे वह सभी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी) एएलपी और टेक्नीशियन के परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उससे पहले आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।

प्रवेश पत्र और आपकी Zone के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करना होगा यह सभी जानकारी इसीलिए पर आपको देखने को मिल जाएगा। इसके रिलेटेड और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं आधिकारिक वेबसाइट का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

RRB ALP and Technician Exam Date 2024 :-

संगठन का नामRailway Recruitment Board (RRB)
पद का नामसहायक लोको पायलट (ALP) और तकनीशियन
एएलपी रिक्तियां18,799 Posts
तकनीशियन रिक्तियां9,144 Posts
परीक्षा मोडComputer Based Tests (CBTs)
एएलपी के लिए परीक्षा तिथिFor ALP – October – November 2024
For Technician – October – December 2024
आधिकारिक वेबसाइटindianrailways.gov.in

आरआरबी एएलपी और तकनीशियन रिक्ति विवरण 2024:-

Name of PostsVacancy
Assistant Loco Pilot (ALP)18,799 Posts
Technician9,144 Posts

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (आरआरबी) एएलपी और तकनीशियन 2024 :-

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जारी की गई रेलवे भर्ती का परीक्षा जल्दी कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा का इंतजार सभी उम्मीदवार कर रहे हैं। आप सभी को बता दो आप अपने तैयारी में ध्यान दिन जैसे ही रेलवे के द्वारा इसकी परीक्षा तिथि की जानकारी दी जाएगी सबसे पहले इसी वेबसाइट पर अपडेट देखने को मिलेगा। रेलवे भर्ती परीक्षा अक्टूबर नवंबर दिसंबर 2024 में आयोजित किया जा सकता है। रेलवे भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी ऑनलाइन के माध्यम से कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को a4 साइज में प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा। और अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे लिंक के नीचे दिया गया है।

Important Date :-

EventALPTechnician
Apply Online Start20.01.202409.03.2024
Last Date19.02.202408.04.2024
Revised Vacancies19.06.2024N/A
Exam Date (Tentative)October – November 2024October – December 2024

आरआरबी तकनीशियन एडमिट कार्ड तिथि 2024 :-

आरआरबी ALP & तकनीशियन पद के लिए एडमिट कार्ड कंप्यूटर आधारित टेस्ट से 7 से 10 दिन पहले जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट https://rrbapply.gov.in/ से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Selection process:-

  • Written exam (CBT)
  • Document Verification

How to Check RRB ALP and Technician Exam Date 2024 ?

  • सबसे पहले आपको किसी भी आरआरबी जोन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। https://indianrailways.gov.in/
  • उसके बाद होम पेज पर दी गई CEN 01 या 02 /2024 के नोटिफिकेशन चेक करें।
  • टेंटेटिव टाइमलाइन वाले नोटिफिकेशन वाले पेज पर जाना होगा।
  • अब आपको इस पेज में एग्जाम शेड्यूल देखने को मिलेगा।
  • उसे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ ओपन होकर आएगी।
  • पीडीएफ में सीबीटी परीक्षा से संबंधित जानकारी देखने को मिलेगा।

Important Link :-

ALP Exam Date

Technician Exam Date

Leave a Comment